सड़कों पर गड्ढों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लोक निर्माण विभाग के कार्यालय का किया घेराव, दी ये चेतावनी

punjabkesari.in Friday, Sep 20, 2024 - 03:54 PM (IST)

अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बरसाती मौसम के दौरान सड़कों पर गड्ढे और दीवारें क्षतिग्रस्त होने की समस्याएं लगातार बढ़ रही है। वहीं इस कारण नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय परिसर में धरना दिया। साथ ही जल्द क्षतिग्रस्त सड़कों को दरूस्त करने की चेतावनी भी दी।

दरअसल,अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी के नेतृत्व पर धरने में बैठे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर पैचिंग वर्क और गड्ढे न भरने पर विभागीय अधिकारियों को मुंह काला कर उन्हें बाजार में घूमाने की चेतावनी दी। इस दौरान धरने में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि अल्मोड़ा विधानसभा क्षेत्र की  सड़कों पर गड्ढे बने हुए हैं और कई स्थानों पर दीवारें टूट चुकी हैं। इसके बावजूद अधिकारियों ने कई बार शिकायतों के बाद भी मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया है।

वहीं विधायक तिवारी ने कहा कि जनता इन खराब सड़कों से परेशान है और अधिकारियों की लापरवाही अब और बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि सड़कों के हालात का आकलन कर जल्द से जल्द सरकार को रिपोर्ट भेजी जाए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News