कांग्रेस ने BJP की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, कहा- क्वारब सड़क मार्ग में भूस्खलन को रोक पाने में विफल धामी सरकार
punjabkesari.in Thursday, Oct 17, 2024 - 02:56 PM (IST)
अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा-नैनीताल हाईवे में क्वारब में लगातार पहाड़ी से भूस्खलन हो रहा है। इसके चलते सबसे बड़ा दंश अल्मोड़ा-बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिलों के पर्वतीय क्षेत्र के लोग झेल रहे है। इसी बीच अल्मोड़ा कांग्रेस ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्वारब सड़क मार्ग में भूस्खलन को रोक पाने में भाजपा विफल साबित हो चुकी है।
दरअसल,क्वारब सड़क मार्ग में लगातार पहाड़ी से भूस्खलन के कारण स्थानीय लोगों सहित प्रतिदिन हजारों यात्रियों, व्यापारियों, ट्रांसपोर्ट व्यापारियों, टैक्सी व ट्रक और बस संचालकों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा हैं। लेकिन,दो माह से एनएच विभाग सहित जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों व अल्मोड़ा के क्षेत्रीय सांसद एवं सड़क राज्य मंत्री अजय टम्टा तक कोई समाधान नहीं ढूंढ पाए हैं। ऐसे में पर्वतीय क्षेत्र की जनता को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।
वहीं, अल्मोड़ा कांग्रेस ने सरकार की कार्यप्रणाली पर आरोप लगाया कि क्वारब सड़क मार्ग में लगातार हो रहे भूस्खलन को रोक पाने में केंद्र सहित राज्य में धामी सरकार विफल हो चुकी है