आयुक्त दीपक रावत ने पूर्णागिरी मेले की व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए ये निर्देश

punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 10:19 AM (IST)

चंपावतः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के सचिव और आयुक्त दीपक रावत ने मंगलवार को आगामी 15 मार्च से शुरू हो रहे उत्तर भारत के प्रसिद्ध पूर्णागिरी मेले की व्यवस्थाओं की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और चाक चौबंद व्यवस्था के निर्देश दिए। बनबसा के राष्ट्रीय जल विद्युत निगम (एनएचपीसी) विश्राम गृह में संपन्न बैठक में रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रयाग राज महाकुंभ की तरह ही चाक चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि पूर्णागिरी मेले से भी श्रद्धालु अच्छी यादें और अनुभव लेकर जाएं।

आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि श्रद्धालुओं को यात्रा एवं पैदल मार्गो पर किसी तरह की कोई दिक्कत न हो। उन्होंने सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के साथ ही आईपी आधारित सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम को स्थापित करने को कहा। प्रभारी जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा ने बताया कि मेले की सफाई व्यवस्था सुलभ इंटरनेशनल द्वारा संभाली जाएगी। रावत ने पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अनाधिकृत पेयजल संयोजन को समाप्त करने तथा अस्थायी पथ प्रकाश व्यवस्था, सोलर स्ट्रीट लाइट एवं हाई मास्ट लाइट को दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए। यही नहीं उन्होंने मेले में पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों की तैनाती, ऑक्सीजन सिलेंडर, मोबाइल केयर यूनिट एवं एसडीआरएफ टीम की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा भीड़ प्रबंधन के लिए उपाय करने को भी कहा।

रावत ने ककराली गेट से पूर्णागिरि के बीच बूम घाट, उचौलीगोठ, ठुलीगाड़ और भैरव मंदिर पार्किंग स्थलों का निरीक्षण किया और सीसीटीवी तथा महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम और पार्किंग स्थलों में पर्याप्त संख्या में शौचालय बनाने के निर्देश मेला मजिस्ट्रेट व जिला पंचायत को दिए। गौरतलब है कि पूर्णागिरी मेला 15 मार्च से 15 जून तक चलेगा और इस दौरान देश और विदेश के लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आने वाले हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News