CM धामी ने निवेशक सम्मेलन के Logo एवं Website का किया अनावरण, बोले- प्रदेश में निवेश के लिए सकारात्मक माहौल

punjabkesari.in Saturday, Sep 02, 2023 - 05:06 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को आगामी ‘वैश्विक निवेशक सम्मेलन' के प्रतीक चिह्न (लोगो) का अनावरण किया। उन्होंने इस पर्वतीय राज्य की वृद्धि गाथा का हिस्सा बनने के लिए दुनियाभर के निवेशकों को आमंत्रित किया है। 

धामी ने इस आयोजन के लिए राज्य सरकार की नीतियों और निवेश के लिए संभावित विभिन्न क्षेत्रों के बारे में विवरण और जानकारी देने के लिए एक वेबसाइट भी शुरू की। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि आठ-नौ दिसंबर को यहां होने वाले दो दिवसीय निवेशक सम्मेलन में पर्यटन और कल्याण, कृषि और बागवानी, स्वास्थ्य और शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में 2.5 लाख करोड़ रुपए के निवेश को आकर्षित करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेश के लिए सकारात्मक माहौल है। ‘न केवल बड़े औद्योगिक घराने और समूह राज्य में निवेश करने के इच्छुक हैं, बल्कि पहले से ही यहां मौजूद कंपनियां भी अपनी गतिविधियों का विस्तार करने की इच्छुक हैं।' 

धामी ने कहा कि मीडिया भी निवेश को आकर्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। मुख्य सचिव एस एस संधू ने कहा कि निवेश से राज्य में रोजगार के अवसर पैदा होंगे और यहां लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News