दिल्ली में CM धामी ने भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में निकाला रोड शो, मतदाताओं से की वोट की अपील
punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 09:36 AM (IST)
नई दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली चुनाव के लिए प्रचार के अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई उम्मीदवारों के पक्ष में कई रोड शो किए। धामी ने कहा, ‘‘पिछले 10 वर्षों में ‘आप' (आम आदमी पार्टी) ने यहां की सड़कों की घोर उपेक्षा की है, जिससे उनकी हालत बहुत खराब हो गई है। दिल्ली गंभीर प्रदूषण से जूझ रही है, फिर भी इसे दूर करने के लिए कुछ नहीं किया गया। उन्होंने बड़े-बड़े वादे किए, लेकिन उनमें से कोई भी वादा पूरा नहीं किया।”
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने करोल बाग, पटेल नगर और संगम विहार विधानसभा क्षेत्रों से भाजपा उम्मीदवारों दुष्यंत गौतम, राजकुमार आनंद और चांद कुमार चौधरी के लिए प्रचार किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘कटआउट' लेकर रोड शो का नेतृत्व किया। उन्होंने कहा, “मैं यहां के लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील करता हूं क्योंकि इस क्षेत्र में सभी लंबित विकास कार्य हमारी सरकार के तहत पूरे किए जाएंगे।" धामी ने यह भी कहा कि आयुष्मान भारत और जल जीवन योजना जैसी केंद्र सरकार की योजनाएं अब तक दिल्ली में लागू नहीं की गई हैं, उन्हें कई अन्य कल्याणकारी कार्यक्रमों के साथ शुरू किया जाएगा।
सीएम धामी ने कहा, ‘‘लोगों ने अब परिवर्तन लाने और इस बार भाजपा को चुनने का निर्णय कर लिया है।'' दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीट के लिए पांच फरवरी को मतदान होना है। मतगणना आठ फरवरी को होगी।