महाशिवरात्रि पर सीएम धामी का संदेश – प्रेम, एकता और आध्यात्मिकता की प्रेरणा देता है शिव आराधना का पर्व

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 10:17 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि के पावन अवसर की बधाई और शुभकामनाएं दी है।

इस अवसर पर जारी अपने संदेश में धामी ने कहा कि यह पावन उत्सव शिव एवं शक्ति की आराधना का है। यह हमें प्रेम, एकता और आध्यात्मिक जागरण की प्रेरणा देता है। उन्होंने इस पावन अवसर पर कामना की कि भगवान शिव की असीम कृपा सभी प्रदेशवासियों पर हमेशा बनी रहे और प्रदेश उन्नति एवं खुशहाली के पथ पर हमेशा आगे बढता रहे।

वहीं, आगे सीएम ने कहा कि आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण देवभूमि उत्तराखंड के कण-कण में भगवान शिव का वास है। यह पावन अवसर हमें सत्कर्म, त्याग, तपस्या और सशक्त संकल्प के लिए भी प्रेरित करता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News