CM धामी ने केदारनाथ धाम में की पूजा-अर्चना, व्यवस्थाओं के संबंध में श्रद्धालुओं से लिया फीडबैक
punjabkesari.in Friday, Nov 01, 2024 - 11:53 AM (IST)
रूद्रप्रयागः आज यानी 1 नवंबर को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए पहुंचे है। इस दौरान सीएम धामी ने सनातन संस्कृति की महानता के प्रतीक, द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना की। वहीं, इस मौके पर मुख्यमंत्री ने केदार धाम में आए श्रद्धालुओं से व्यवस्थाओं के संबंध में फीडबैक लिया।
मिली जानकारी के अनुसार सीएम धामी ने केदार बाबा के दर्शन कर विशेष पूजा-अर्चना की। इसी के साथ ही धामी ने बाबा केदार से प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि व मंगल हेतु प्रार्थना की। इस दौरान देश भर से बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं, स्थानीय दुकानदारों व सम्मानित पुरोहितगणों से बातचीत कर व्यवस्थाओं के संबंध में फीडबैक भी लिया। वहीं, इस मौके पर धामी ने कहा कि इस वर्ष आई आपदा के बाद भी प्रशासन द्वारा की गई बेहतर व्यवस्थाओं के फलस्वरुप केदारनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
सीएम ने कहा कि चारधाम यात्रा को सुगम, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाना हमारी (भाजपा) सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बता दें कि उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केदार धाम में देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों को सभी सुविधाएं मुहैया करवाने के निर्देश दिए है। इसके अतिरिक्त धामी ने श्रद्धालुओं को दीपावली की शुभकामनाएं दीं।