CM धामी ने वनखंडी महादेव मंदिर में किया जलाभिषेक, बाबा भोलेनाथ से लिया आशीर्वाद

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 04:49 PM (IST)

Mahashivaratri 2025 : महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा स्थित वनखंडी महादेव मंदिर में पहुंचे। जहां सीएम धामी ने महादेव की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं, इस शुभ अवसर पर उनकी पत्नी गीता धामी भी मौजूद रहीं।

Image

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा, "आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर चकरपुर खटीमा स्थित वनखंडी महादेव मंदिर में देवाधिदेव महादेव की पूजा-अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। भगवान शिव का आशीष समस्त प्रदेशवासियों पर बना रहे, यही कामना है।

Image

वहीं, इस मौके पर सीएम धामी ने मंदिर परिसर में लगने वाले भव्य मेले का भी शुभारंभ किया। सीएम ने कहा कि मेले हमारी समृद्ध संस्कृति और परंपराओं का प्रतीक हैं। इनके संरक्षण और संवर्धन के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News