उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर शहीद आंदोलनकारियों को CM धामी ने दी श्रद्धांजलि

punjabkesari.in Thursday, Nov 09, 2023 - 02:37 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर शहीद आन्दोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

PunjabKesari

धामी ने यहां कचहरी परिसर में शहीद स्थल पर आंदोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि इन शहीद आंदोलनकारियों के कठिन परिश्रम, प्रयासों, दृढ़ इच्छाशक्ति, संकल्प से ही उत्तराखंड राज्य का निर्माण हुआ।

PunjabKesari

राज्य सरकार इनके सपनों के अनुरूप प्रदेश के विकास हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है। उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए राज्य सरकार संकल्पित है। इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, विधायक खजान दास और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News