हरिद्वार में विसर्जित की लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की अस्थियां, पहलगाम में आतंकी हमले में हुई थी मौत

punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 03:49 PM (IST)

हरिद्वार: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले नौसेना अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की अस्थियां शुक्रवार को यहां गंगा नदी में विसर्जित कर दी गई।

विनय नरवाल की अस्थियों को कलश में लेकर उनके पिता राजेश नरवाल व परिवार के अन्य सदस्य दोपहर बाद हर की पौड़ी पर पहुंचे और इस दौरान बड़ी संख्या में लोग श्रद्धांजलि देने के लिए वहां इकठ्ठा हो गए। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अस्थि विसर्जन के दौरान माहौल गमगीन हो गया और सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से विनय नरवाल को अंतिम विदाई दी। लोगों ने ‘नरवाल अमर रहें' और ‘भारत माता की जय' के नारे भी लगाए। अस्थि विसर्जन करते हुए पिता राजेश कुमार खुद को रोक नहीं पाए और उनकी आंखों से भी आंसू निकल पड़े।

उन्होंने कहा, “मेरा बेटा तो शहीद हो गया लेकिन मैं प्रार्थना करता हूं कि भविष्य में किसी और के घर ऐसा हादसा न हो।” राजेश कुमार ने पूरे देश को सांत्वना और हिम्मत देने के लिए आभार व्यक्त किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News