CM धामी ने अमित शाह से की मुलाकात, राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह के लिए किया आमंत्रित

punjabkesari.in Thursday, Jan 30, 2025 - 09:37 AM (IST)

देहरादून/नई दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। वहीं, इस मौके पर सीएम धामी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में आने के लिए आमंत्रित किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से भेंट कर उन्हें प्रदेश में हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में आने के लिए आमंत्रित किया। साथ ही उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) के सफल क्रियान्वयन और हाल ही में संपन्न निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को मिली जीत सहित विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।
 
आपको बता दें कि उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज हो गया है। बीती 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ किया था। इन राष्ट्रीय खेलों में 9,545 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। वहीं, उत्तराखंड को पहली बार राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने का मौका मिला है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News