CM धामी ने काशीपुर में 111 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया, की अन्य कई घोषणाएं

punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 08:06 AM (IST)

काशीपुरः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने काशीपुर दौरे पर रविवार को 110.56 करोड़ लागत की 12 विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। दरअसल, धामी यहां काशीपुर नगर निगम की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में भाग लेने पहुंचे थे। सम्मान समारोह से पहले उन्होंने भव्य रोड में भाग लिया। रोड शो में मुख्यमंत्री का काशीपुर की जनता और विभिन्न संगठनों की ओर से पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।

काशीपुर के सर्वांगीण विकास हेतु 111 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास

सम्मान समारोह में जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ‘ट्रिपल इंजन की सरकार' बनने के बाद ये मेरा काशीपुर का पहला दौरा है। उन्होंने कहा कि काशीपुर नगर निगम चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक विजय दिलाकर ट्रिपल इंजन सरकार बनाने के लिए मैं आप सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। साथ ही आश्वस्त करना चाहता हूं कि मैं और मेरी सरकार काशीपुर की जनता द्वारा जताए गए भरोसे पर पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करेंगे और विकास कार्यों को तीन गुना गति से आगे बढ़ाने के लिए पूरी निष्ठा के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि इसी दिशा में हमने काशीपुर के सर्वांगीण विकास हेतु लगभग 111 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में हमारा राज्य विकास और समृद्धि के नए आयाम स्थापित कर रहा है।

14.29 करोड़ की लागत की ठोस कचरा प्रबंधन परियोजना का भी किया शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां एक ओर राज्य के शहरों से लेकर सुदूर पर्वतीय गांवों तक सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल सहित सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर हम राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और संवर्धन की दिशा में भी निरंतर प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से काशीपुर के समग्र विकास को सुनिश्चित करने हेतु पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। जहां एक ओर अमृत योजना के अंतर्गत 37.50 करोड़ रुपए की लागत से 18 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण किया है। वहीं, काशीपुर को स्वच्छ एवं सुंदर नगर बनाने उद्देश्य से 14.29 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली ठोस कचरा प्रबंधन परियोजना का शिलान्यास भी किया है।
 

सीएम ने आवास लाभार्थियों के लिए 1.95 करोड़ का चेक महापौर को सौंपा

सीएम धामी ने कहा कि ऊधमसिंह नगर क्षेत्र में रोजगार के अवसर सृजित करने एवं स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से 1100 करोड़ रुपए की लागत से औद्योगिक हब परियोजना एवं 100 करोड़ की लागत से अरोमा पार्क परियोजना भी संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसानों के हित में कई परियोजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि लंबे समय से रुकी हुई जमरानी बांध बहुद्देशीय परियोजना फिर से प्रारंभ हो चुकी है, जिसका लाभ काशीपुर सहित संपूर्ण तराई क्षेत्र को मिलेगा। इसी बीच मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवास की चाबी सौंपी एवं आवास लाभार्थियों के लिए 1.95 करोड़ का चेक महापौर को सौंपा।

सीएम को सांसद भट्ट और अन्य की ओर से सौंपा गया 11 सूत्रीय मांग पत्र

सीएम धामी ने काशीपुर के विकास के लिए कई अन्य घोषणाएं भी की। इस अवसर पर धामी को सांसद अजय भट्ट और अन्य की ओर से 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह सभी मांगों पर सकारात्मक विचार करेंगे। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ खड़ी है और जनहित में फैसले लिए जाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News