CM धामी ने खटीमा में प्राचीन मां पूर्णागिरि मंदिर के जीर्णोद्धार का किया शिलान्यास, 2.54 करोड़ की लागत से होगा निर्माण कार्य

punjabkesari.in Saturday, Nov 02, 2024 - 02:09 PM (IST)

खटीमाः आज यानी 2 नवंबर को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा स्थित प्राचीन मां पूर्णागिरि मंदिर के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण के कार्य का शिलान्यास किया। बता दें कि इस निर्माण कार्य पर 2.54 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

PunjabKesari

प्राप्त सूचना के मुताबिक सीएम धामी ने खटीमा के ग्राम नगला तराई में प्राचीन मां पूर्णागिरि मंदिर के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। वहीं, इस मौके पर धामी ने कहा कि इस मंदिर के निर्माण कार्य से न केवल मंदिर की भव्यता में वृद्धि होगी, बल्कि यह क्षेत्र की धार्मिक एवं सांस्कृतिक धरोहर को भी संरक्षित करने में विशेष भूमिका निभाएगा।

PunjabKesari

वहीं,धामी ने आगे कहा कि प्राचीन मां पूर्णागिरि मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इसके अतिरिक्त स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी लाभ मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News