CM धामी ने बैकुण्ठ चतुर्दशी मेला का किया शुभारंभ,विभिन्न विभागीय स्टॉलों का किया अवलोकन

punjabkesari.in Friday, Nov 15, 2024 - 12:31 PM (IST)

श्रीनगर गढ़वालः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रीनगर में बैकुण्ठ चतुर्दशी मेले का शुभारंभ किया। इस से पहले सीएम धामी ने श्री कमलेश्वर महादेव मंदिर (पौड़ी) में भगवान शिव का जलाभिषेक कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं राज्य की उन्नति हेतु प्रार्थना की।

PunjabKesari

प्राप्त सूचना के मुताबिक बीते गुरुवार को सीएम धामी ने आवास विकास मैदान (श्रीनगर) में आयोजित सात दिवसीय "बैकुण्ठ चतुर्दशी मेला एवं विकास प्रदर्शनी-2024" का शुभारंभ किया। इसी के साथ ही सीएम ने मेले में लगाए गए विभिन्न विभागीय स्टॉलों का अवलोकन किया। वहीं, इस मौके पर धामी ने कहा कि यह मेला देवभूमि की आस्था का प्रतीक होने के साथ ही हमारी समृद्ध परंपराओं का भी परिचायक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रीनगर धार्मिक नगरी के साथ-साथ पर्यटन के क्षेत्र में भी अपनी विशेष पहचान बना रहा है । कमलेश्वर महादेव मंदिर और धारी देवी के दर्शनों के लिए भी श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ रहा है ।

PunjabKesari

बता दें कि इस दौरान सीएम धामी ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा तैयार की गई गुलदार व मानव संघर्ष न्यूनीकरण पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि गुलदार से बचाव संबंधित पहलुओं से जुड़ी यह पुस्तिका कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम में भी शामिल की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News