CM धामी ने वित्तीय मितव्ययिता के संबंध में की बैठक, राजस्व वृद्धि के लिए नए स्रोतों पर ध्यान देने के दिए निर्देश

punjabkesari.in Thursday, Oct 17, 2024 - 12:43 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में स्थित सचिवालय में सीएम धामी ने अधिकारियों के साथ वित्तीय मितव्ययिता के संबंध में बैठक की। वहीं, इस बैठक के दौरान सीएम ने अधिकारियों को राजस्व वृद्धि के लिए नए स्रोत ढूंढने और रणनीति पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इसी के साथ ही धामी ने राजस्व से जुड़े विभागों को कर संग्रहण प्रक्रिया में सुधार लाने के साथ ही कर चोरी रोकने के लिए नियमित कड़े कदम उठाने के निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सुदृढ़ कानून व्यवस्था से जहां एक ओर निवेश और आर्थिक गतिविधियां बढ़ती हैं। इसके चलते कर आय में भी वृद्धि होती है। बताया गया कि कर राजस्व में इस वर्ष 16.96 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य रखा गया है। जिसकी प्राप्ति के लिए सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने होंगे। इसके अतिरिक्त धामी ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों को नीतियों के सफल क्रियान्वयन हेतु होलिस्टिक एप्रोच और जरूरत के अनुरूप नीतियों में संशोधन करने के निर्देश दिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News