"सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को करें जागरूक", CM धामी ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश

punjabkesari.in Wednesday, Jul 03, 2024 - 01:46 PM (IST)

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय में परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक की । इस दौरान मुख्यमंत्री ने सम्बंधित अधिकारियों को आमजन की सुविधा हेतु व्यवस्थाओं को सुगम एवं पारदर्शी बनाने, कार्यालयों का औचक निरीक्षण करने एवं आगामी 2 वर्षों में प्रस्तावित महत्वपूर्ण कार्यों का ब्यौरा उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया।

मुख्यमंत्री ने सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने, सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सभी संबंधित विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने एवं परिवहन निगम की बसों के बेड़े के सुदृढ़ीकरण पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए। पुरानी बसों के स्थान पर नई बसों की व्यवस्था के साथ ही मैदानी मार्गों में सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसों की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाने की बात मुख्यमंत्री ने कही।

बैठक में उपाध्यक्ष अवस्थापना अनुश्रवण परिषद विश्वास डाबर, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम एवं परिवहन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News