CM धामी ने उच्च शिक्षा विभाग के 108 असिस्टेंट प्रोफेसर को दिए नियुक्ति पत्र,उज्ज्वल कार्यकाल हेतु दी शुभकामनाएं

punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2024 - 02:05 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून कैंप कार्यालय स्थित मुख्य सेवक सदन में उच्च शिक्षा विभाग में चयनित 108 असिस्टेंट प्रोफेसर को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। वहीं, इस अवसर पर सीएम धामी ने चयनित प्रोफेसर को इस नई जिम्मेदारी के लिए हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल कार्यकाल हेतु शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सके इसके लिए हमारी (भाजपा) सरकार शिक्षा क्षेत्र में आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने के साथ ही शिक्षण संस्थानों को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने हेतु निरंतर कार्य कर रही है। इसके अतिरिक्त विभिन्न योजनाओं के माध्यम से छात्रों की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिससे उन्हें अपने कौशल को निखारने और करियर में उन्नति का अवसर मिलेगा।

वही, आगे सीएम ने कहा कि हम कार्य करने में विश्वास रखते हैं और इसी प्रतिबद्धता का परिणाम है कि अब तक 18,300 से अधिक सरकारी पदों पर युवाओं को नियुक्ति प्रदान की जा चुकी है। इसके साथ ही कहा कि शीघ्र ही अन्य विभागों में रिक्त पदों को भी अभियान चलाकर भरा जाएगा, ताकि प्रदेश की प्रशासनिक और विकास परक जरूरतों को पूरा किया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News