CM धामी ने 126 ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को बांटे नियुक्ति पत्र, दी शुभकामनाएं

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2025 - 04:44 PM (IST)

Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास पर 126 नव चयनित ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिए। वहीं, इस मौके पर सीएम धामी ने सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में राज्य की सेवा करने हेतु शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि लोकतंत्र ग्राम पंचायत की सबसे महत्वपूर्ण इकाई है। वहीं, नवचयनित ग्राम पंचायत विकास अधिकारी गांवों का समग्र विकास सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य करेंगे। कहा कि गांवों के विकास में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। सीएम धामी ने विश्वास जताया कि सभी नव चयनित अधिकारी अपने कर्तव्यों का निष्ठा व समर्पण के साथ निर्वहन करेंगे और उत्तराखंड को अग्रणी राज्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

वहीं, आगे सीएम धामी ने कहा कि सभी नवचयनित ग्राम पंचायत विकास अधिकारी गांव के विकास के लिए न सिर्फ नई योजनाओं का निर्माण करेंगे बल्कि उन योजनाओं को धरातल पर लागू भी करवाएंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News