उत्तराखंड में आर्थिक आध्यात्मिक जोन की स्थापना के लिए जल्द रोडमैप बनाए, CM धामी ने दिए निर्देश

punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 08:39 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को अधिकारियों को राज्य के दोनों मंडलों-गढ़वाल और कुमाऊं में एक-एक आर्थिक आध्यात्मिक क्षेत्र की स्थापना के लिए जल्द रोडमैप तैयार करने के निर्देश दिए । यहां एक उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी वित्तीय वर्ष में इस योजना पर कार्य धरातल पर शुरू कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि यह पहल उत्तराखंड को वैश्विक आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके तहत योग, ध्यान, आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा, स्थानीय हस्तशिल्प, पर्वतीय उत्पादों और सांस्कृतिक आयोजनों को प्रोत्साहन दिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस परियोजना के अंतर्गत धार्मिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहरों के संरक्षण के साथ-साथ तीर्थस्थलों एवं उनके आस-पास के क्षेत्रों का भी समग्र विकास किया जाए। उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के नए अवसर प्राप्त होने के अलावा राज्य की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी।

सीएम धामी ने पिछले सप्ताह नैनीताल जिले में एक कार्यक्रम में गढ़वाल और कुमाऊं दोनों मंडलों में एक-एक आर्थिक आध्यात्मिक क्षेत्र बनाने की घोषणा की थी। इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौ नवंबर को राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम में सुझाव दिया था कि अगर उत्तराखंड ठान ले तो कुछ ही वर्षों में वह दुनिया की 'आध्यात्मिक राजधानी' बन सकता है । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News