"CM धामी और विधानसभा स्पीकर ने मंत्री प्रेमचंद को बचाने का किया काम", गणेश गोदियाल का सरकार पर आरोप

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 11:03 AM (IST)

हल्द्वानी : उत्तराखंड के हल्द्वानी पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है। गणेश गोदियाल ने प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा पहाड़ियों पर की गई अभद्र टिप्पणी के मामले में कहा कि सीएम धामी और विधानसभा स्पीकर ने मंत्री को बचाने का काम किया है।

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि आज प्रदेश में शर्मनाक स्थिति बनी हुई है। जहां प्रदेश के एक मंत्री ने भरे सदन में उत्तराखंड और उत्तराखंड की जनता को गाली दी है। कहा कि इससे भी शर्मनाक बात ये है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विधानसभा स्पीकर ने मंत्री को बचाने का काम किया। गणेश गोदियाल ने सरकार से सवाल किया की 2018 में जब सरकार ने भू कानून को रद्द किया, तब से लेकर अब तक उत्तराखंड को कितना नुकसान हुआ? सरकार इसका जवाब दे।

वहीं, आगे गणेश गोदियाल ने कहा कि सरकार यह भी बताएं कि क्या हरिद्वार और उधम सिंह नगर उत्तराखंड राज्य में नहीं है। कहा कि यदि हरिद्वार और उधम सिंह नगर उत्तराखंड राज्य में ही है तो उनको सरकार ने भू कानून से अलग क्यों किया गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News