मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेशवासियों को 77वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी
punjabkesari.in Monday, Jan 26, 2026 - 08:39 AM (IST)
देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समस्त प्रदेशवासियों को 77वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर लिखा कि यह दिवस हमारे राष्ट्र के गौरव, स्वाभिमान और संवैधानिक मूल्यों का प्रतीक है। यह दिन उन अमर वीर स्वतंत्रता सेनानियों के अदम्य साहस, त्याग और बलिदान का स्मरण कराता है, जिनके संघर्षों के परिणामस्वरूप एक सशक्त, लोकतांत्रिक गणराज्य की स्थापना संभव हो सकी।
आगे कहा कि आइए, हम सभी मिलकर देश की एकता, अखंडता और आत्मनिर्भरता को सुदृढ़ बनाने में अपना योगदान दें तथा भारत को प्रगति के पथ पर निरंतर अग्रसर करें। जय हिन्द!
