मुख्यमंत्री धामी ने अजीत पवार के निधन पर जताया शोक , आज सुबह हुआ था विमान क्रैश
punjabkesari.in Wednesday, Jan 28, 2026 - 02:07 PM (IST)
देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि जनसेवा के प्रति आजीवन समर्पित, लोकप्रिय जननेता, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के विमान हादसे में निधन का समाचार अत्यंत दुखद है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पवार ने समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के हितों के लिए सदैव करुणा और प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया है। मुख्यमंत्री ने हादसे में दिवंगत हुए सभी पुण्यात्माओं को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों एवं समर्थकों को यह असीम दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
