हरिद्वार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर चेकिंग अभियान तेज, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दिए ये निर्देश

punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2024 - 04:29 PM (IST)

हरिद्वार:उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद में बढ़ते अपराधिक मामलो को लेकर हरिद्वार पुलिस सतर्क नजर आ रही है। दरअसल, पिछले दिनों हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में ज्वेलर्स शोरूम में दिनदहाड़े हुई लूट के बाद जिले भर में पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। इसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमिन्द्र डोभाल ने जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए हैं।

दरअसल, हरिद्वार में ज्वेलर्स शोरूम में दिनदहाड़े हुई लूट के बाद पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। इसमें पुलिस अब गली-मोहल्लों में रहने वाले लोगों का सत्यापन अभियान चला रही है। इसके साथ ही सड़कों पर उतरकर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ और वाहनों की चेकिंग की जा रही है। एएसपी जितेंद्र मेहरा का कहना है कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है, और रात्रि गश्त में भी इजाफा किया गया है।

एएसपी हरिद्वार ने बताया कि हरिद्वार के सभी चेक पोस्टों पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है, ताकि किसी भी आपराधिक गतिविधि को समय रहते रोका जा सके।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News