चमोलीः अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बाइक, हादसे में 1 की मौत.... दूसरा युवक घायल

punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2024 - 09:39 AM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड के चमोली में गुरुवार को हादसे की खबर सामने आ रही है। दरअसल, जनपद के गौचर में मैस के मोड़ पर बाइक समेत 2 युवक खाई में गिर गए। इस हादसे में एक की मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक घायल बताया गया है। इस घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ ने दोनों को खाई से बाहर निकाला।

दरअसल, यह हादसा चमोली के गौचर में हुआ है। जहां बीती शाम एक बाइक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे के दौरान बाइक पर दो युवक सवार थे। दोनों युवक हरिद्वार से शादी में शामिल होने के लिए अपने गांव जा रहे थे। इसी बीच मैस के मोड़ पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर बीस मीटर नीचे खाई में जा गिरी। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने दोनों युवकों को घायल अवस्था में खाई से बाहर निकाला। इसी के साथ ही दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे घायल का इलाज किया जा रहा है।

बता दें कि इस हादसे के शिकार युवकों की पहचान कर्णप्रयाग ब्लाक के पुडियांणी गांव निवासी कृष्णा नेगी (26 वर्ष) पुत्र नरेंद्र सिंह नेगी और संतोष सिंह (25 वर्ष) पुत्र सुमन सिंह के रूप में हुई है। दोनों युवकों के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए जाने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। वहीं, पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसका पोस्टमार्टम सीएचसी कर्णप्रयाग में करवाया है । जबकि घायल युवक का उपचार कर उसे परिजनों के साथ घर भेज दिया है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News