CEO ने राज्यपाल गुरमीत सिंह से की मुलाकात, राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में भाग लेने का किया अनुरोध

punjabkesari.in Sunday, Dec 29, 2024 - 11:05 AM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) डॉ. बी वी आर सी पुरुषोत्तम ने बीते शनिवार को राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह से शिष्टाचार भेंट की।

PunjabKesari

इस दौरान डॉ. बी वी आर सी पुरुषोत्तम ने गुरमीत सिंह से आगामी 25 जनवरी को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करने का अनुरोध किया। सीईओ डॉ. पुरुषोत्तम ने सिंह से इस विषय पर विस्तृत विचार विमर्श किया एवं वर्तमान में मतदाता जन-जागरूकता के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी अवगत कराया। वहीं, इस अवसर पर सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास भी उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News