CEO ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक, सभी दलों से सकुशल मतदान करवाने की अपील की

punjabkesari.in Monday, Mar 18, 2024 - 02:58 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने सचिवालय में प्रदेश के सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी दलों से प्रदेश में सकुशल मतदान संपन्न करवाने को लेकर अपील की।

सीईओ ने कहा कि प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है, जिसके अंतर्गत सभी राजनैतिक दलों के खर्च की मॉनिटरिंग भी शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार सभी दल अपने उम्मीदवारों के नामांकन सम्बन्धी प्रक्रिया, चुनावी रैली व अन्य गतिविधियों को संचालित करें।

वहीं इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक एपी अंशुमान, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल, प्रताप शाह, स्टेट नोडल (एक्सपेंडेचर मॉनिटरिंग) मनमोहन मैनाली, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तु दास समेत सभी मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News