चमोली में गहरी खाई में गिरी कार... 5 की मौत,तेज आंधी और बारिश के चलते हुआ हादसा

punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 08:17 AM (IST)

Uttarakhand desk: उत्तराखंड के चमोली में शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक कार गहरी खाई में गिरी है। जिसमें 5 लोगों की मौत की सूचना है। सूत्रों के मुताबिक घटना खराब मौसम के चलते हुई है। बताया गया कि सभी लोग शादी समारोह से लौट रहे थे। तभी यह हादसा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा चमोली के बिरही घाटी में निजमूला गांव के पास हुई है। यहां शुक्रवार को देर शाम के समय एक कार 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे के दौरान कार में पांच लोग सवार थे, और सभी के मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना की सूचना मिलने पर राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ), पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान लगातार बारिश और अंधेरे के कारण दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य में दिक्कत आई।

वहीं, घंटों की मशक्कत के बाद पांच लोगों के शवों को खाई से बाहर निकाला गया। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। बताया गया कि यह भीषण हादसा खराब मौसम के चलते हुआ है। इसके अलावा पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मृतकों का विवरण :–
1.सुरेंद्र लाल पुत्र माधव लाल ग्राम गोलीम थाना चमोली उम्र 50 वर्ष
2.सुरेंद्र लाल पुत्र लालू लाल उम्र 46 वर्ष
3.जयदीप कुमार पुत्र मोहन लाल निवासी गोलिम चमोली 25 वर्ष
4.महावीर लाल पुत्र श्यामलाल निवासी उत्तरों सोनला 45 वर्ष
5.मोहन लाल पुत्र सिताबु लाल निवासी गोलिम चमोली 50 वर्ष
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News