उम्मीदवारों को पार्टी के चुनाव चिन्ह पर लड़ाया जाए निकाय चुनाव, नेता प्रतिपक्ष का बयान

punjabkesari.in Tuesday, Aug 27, 2024 - 04:15 PM (IST)

हल्द्वानीः आगामी निकाय चुनावों को लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का बयान सामने आया है। इसमें नेता प्रतिपक्ष ने साफ कहा कि नगर निगम, नगर पालिका या नगर परिषद में पार्षद का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार को भी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ाया जाए। वहीं यशपाल आर्य ने कहा निकाय चुनाव को कांग्रेस बहुत गंभीरता से ले रही है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि निकाय चुनाव को देखते हुए जो कोआर्डिनेशन कमेटी कांग्रेस पार्टी ने गठित की है, वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ विस्तार से बातचीत करेगी। इसके बाद ही सही उम्मीदवारों के चयन पर फैसला करेगी। यशपाल ने आगे कहा कि उम्मीदवारों पर हर जिलेवार समीक्षा होगी और उम्मीदवार तय होंगे। इसके अतिरिक्त पहले यह देखना होगा कF सीटों का निर्धारण किस तरह से होता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News