BJP विधायक ने सार्वजनिक कार्यक्रमों का किया बहिष्कार, कहा-जनप्रतिनिधियों के लिए प्रोटोकॉल नियमावली की जाए तैयार

punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2024 - 09:40 AM (IST)

देहरादूनः  भाजपा विधायक विनोद चमोली सरकार की ओर से आयोजित होने वाले सार्वजनिक कार्यक्रमों का बहिष्कार किया गया है। दरअसल, बीजेपी विधायक ने सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होने वाले जनप्रतिनिधियों के लिए प्रोटोकॉल नियमावली तैयार करने की बात कही है।

भाजपा विधायक विनोद चमोली ने कहा कि जब तक सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने वाले जनप्रतिनिधियों के लिए (प्रोटोकॉल) शिष्टाचार, आचार एवं व्यवहार नियमावली तैयार नहीं की जाती है। तब तक वह किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। मुख्य सचिव को भेजे पत्र में विधायक विनोद चमोली ने लिखा कि राज्य में आयोजित होने वाले सरकारी सार्वजनिक कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों के शामिल होने के लिए प्रोटोकॉल नियमावली बनाए जाने की जरूरत है। चमोली ने एक प्रति विधानसभा अध्यक्ष को भी भेजी है।

आपको बता दें कि राज्य स्थापना दिवस की रैतिक परेड के दिन पुलिस लाइन में अग्रिम पंक्ति में सीट न मिलने पर विधायक चमोली नाराज हो गए थे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रमों व बैठकों में शासन एवं प्रशासन के अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों को उचित सम्मान व स्थान नहीं मिलता है। जिस कारण उन्हें (जनप्रतिनिधियों) अपमानित होना पड़ता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News