BJP का घोषणा पत्र ‘जुमला पत्र'... यशपाल आर्य बोले- खोखले शब्दों की हेराफेरी के अलावा कुछ नहीं

punjabkesari.in Monday, Apr 15, 2024 - 09:50 AM (IST)

 

नैनीतालः उत्तराखंड विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता यशपाल आर्य ने भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र को ‘जुमला पत्र' बताया है। आर्य ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि भाजपा के घोषणा पत्र में खोखले शब्दों की हेराफेरी के अलावा कुछ नहीं है। साथ ही पुरानी गारंटियों को लेकर भी कुछ नहीं कहा गया है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि देश में बेरोजगारी बड़ी समस्या है और भाजपा के संकल्प पत्र में बेरोजगारी हटाने को लेेकर कुछ नहीं कहा गया है जबकि कांग्रेस ने 30 लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा किया है। प्रतिपक्ष के नेता के अनुसार भाजपा के घोषणा पत्र में न्यूनतम समर्थन (एमएसपी) मूल्य कानून का जिक्र भी नहीं किया गया है। कांग्रेस एमएसपी कानून की गारंटी देने जा रही है।

वहीं यशपाल आर्य ने कहा कि भाजपा ने अपने घोषणा में ‘लखपति दीदी' की बात कही है लेकिन महिलाओं को आटा दाल पर जीएसटी देना पड़ रहा है। भाजपा की दो करोड़ नौकरियों, किसानों की आय करने, हर बैंक खाते में 15-15 लाख रुपए देने, सौ स्मार्ट सिटी, गंगा सफाई, 2022 तक हर परिवार के सर के ऊपर छत, 24 घंटे बिजली के साथ ही बुलेट ट्रेन जैसी पुरानी गारंटियों का क्या हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News