देहरादून में चोरी की बड़ी वारदात... घर से घुसकर नकदी व लाखों के गहने उड़ाए, आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 11:21 AM (IST)

देहरादूनः राजधानी देहरादून के इस इलाके में चोरी की बड़ी वारदात हुई। जहां कैंट स्थित एक घर में घुसकर चोर ने नकदी व लाखों के गहने उड़ा लिए। पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी का समान भी बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह चोरी की घटना किशन नगर चौक निवासी रवि मल्होत्रा के घर हुई थी। जहां पांच सितंबर को रात के समय घुसकर आरोपी ने घर से लाखों के गहने और नकदी चुरा लिए। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें चोर का सुराग मिला।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपी जाकिर अंसारी को चकराता रोड से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चार लाख के गहने और नकदी बरामद कर ली है। इसके अलावा पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।