अल्मोड़ा पुलिस की बड़ी सफलता, 5 हजार के इनामी फरार नशा तस्कर को पकड़ा
punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 03:09 PM (IST)

अल्मोड़ाः उत्तराखंड की अल्मोड़ा पुलिस ने मंगलवार रात को एक इनामी तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा की भतरौजखान पुलिस और विशेष अभियान समूह की ओर से संयुक्त कार्रवाई के दौरान विगत 1 फरवरी को 42.515 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया था। ये आरोपी एक कार में गांजा की तस्करी कर रहे थे। इस दौरान घने जंगलों का लाभ उठाते हुए तीसरा तस्कर भूपेश सिंह सैनी निवासी लालढांग, रामनगर फरार होने में कामयाब हो गया था। पुलिस आरोपी की तलाश में लगातार दबिश देती रही, लेकिन आरोपी लगातार ठिकाने बदलता रहा।
अल्मोड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देवेंद्र पींचा ने आरोपी पर पांच हजार रुपए का ईनाम घोषित कर दिया। आखिरकार पुलिस टीम को आरोपी के रामनगर में छिपे होने की जानकारी मिली। अपर उप निरीक्षक मोहन चंद्रा की अगुवाई वाली टीम ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।