भारी बारिश के कारण मलबा गिरने से बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बंद, रास्ते में फंसे तीर्थयात्री

punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2024 - 10:13 AM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के कहर से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। इसी बीच भारी बारिश के कारण बद्रीनाथ नेशनल हाईवे के कई स्थानों में पहाड़ी से भारी मलबा और बोल्डर आने के कारण मार्ग बंद हो गया है, जिसके चलते भारी संख्या में यात्रा वाहन और मालवाहक दोनों और फंसे हुए हैं।

बता दें कि बीती देर रात्रि भारी बारिश होने के कारण बद्रीनाथ नेशनल हाईवे के कमेड़ा ,नंदप्रयाग और छिनका में पहाड़ी से मलबा गिरने से करीब 12 से 1 बजे सड़क बंद हो गई थी। जो अभी तक नहीं खुल पाई है। वहीं प्रशासन ने इन सभी जगहों में सड़क में आए मलबे को हटाने के लिए मशीन लगा दी हैं। लेकिन कमेड़ा नामक स्थान में सबसे अधिक पहाड़ी से मलबा आया है। जिसे साफ होने में लगभग 2 घंटे या इससे अधिक का समय लग सकता है। वहीं रास्ते में फंसे तीर्थ यात्री व अन्य लोग सड़क खुलने के इंतजार में काफी परेशान नजर आ रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News