एम्स में एक अन्य महिला की मौत...मृतक संख्या बढ़कर हुई 9,मंदिर में भगदड़ के दौरान हुआ था हादसा

punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 07:55 AM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर क्षेत्र में मची भगदड़ में घायल एक अन्य महिला ने बुधवार को एम्स-ऋषिकेश में दम तोड़ दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही भगदड़ में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के बाराबंकी की रहने वाली फूलमती (55) 27 जुलाई को मची भगदड़ में गंभीर रूप से घायल हो गई थीं और उन्हें हरिद्वार जिला अस्पताल से ऋषिकेश स्थित एम्स स्थानांतरित किया गया था। हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि फूलमती हादसे के बाद से वेंटिलेटर पर थीं। उन्होंने बताया कि 27 जुलाई को मनसा देवी मंदिर की ओर जाने वाले पैदल मार्ग पर करंट फैलने की अफवाह से मची भगदड़ में आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। जबकि 30 अन्य घायल हुए थे।

एम्स प्रशासन के अनुसार, भगदड़ में घायल हुए पांच व्यक्ति अब भी अस्पताल में उपचाराधीन हैं, जिनमें से उत्तर प्रदेश के रामपुर की रहने वाली दीक्षा व उनकी चार वर्षीय बेटी आकांक्षा वेंटिलेटर पर है जबकि अन्य दो घायल लोग ‘आक्सीजन सपोर्ट' पर हैं। अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य व्यक्ति की स्थिति अब खतरे से बाहर है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News