अमित हत्याकांड मामले में एक और चौंकाने वाला खुलासा! पुलिस को गड्ढे से मिला था सिर कटा शव: Uttarakhand Crime News
punjabkesari.in Wednesday, Aug 13, 2025 - 12:35 PM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के हल्द्वानी के गौलापार में हुए सनसनीखेज अमित हत्याकांड मामले में पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है। नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने मंगलवार को इस मामले का खुलासा किया है।
नाबालिग अमित की धारदार हथियार से बेरहमी से की गई थी हत्या
मिली जानकारी के अनुसार गत 04 अगस्त को गौलापार के पश्चिमी खेड़ा में 10 साल के नाबालिग अमित की हत्या कर दी गई थी। अगले दिन पुलिस ने मृतक का धड़ एक गड्ढे से बरामद किया था। मृतक का सिर और दायां हाथ गायब था। इसके बाद पुलिस ने सिर और दायां हाथ भी बरामद कर लिया और हत्या के आरोप में गत 09 अगस्त को गांव के ही निखिल जोशी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
पुलिस ने आरोपी के घर से आलाकत्ल पाटल (बड़ी दररती) की बरामद
पुलिस हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद नहीं कर पाई थी। आखिरकार पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लिया और उसकी निशानदेही पर आरोपी के घर से आलाकत्ल पाटल (बड़ी दररती) बरामद कर ली है। जिससे आरोपी ने नाबालिग की हत्या करने के बाद उसके हाथ और सिर को धड़ से अलग किया।
नाबालिग के साथ दुष्कर्म में असफल रहने पर आरोपी ने उतारा मौत के घाट
यहां बता दें कि पुलिस ने आरोप लगाया कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म में असफल रहने पर आरोपी ने नाबालिग की हत्या की। इसके बाद शव को ठिकाना लगाने के लिए उसका सिर और हाथ धड़ से अलग कर दिया। लेकिन तब तक पुलिस में मामला पहुंच गया और पुलिस ने शाम तक उसे हिरासत में ले लिया। इससे वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाया।