अंकिता भंडारी हत्याकांडः एसआईटी के सामने पेश हुए पूर्व विधायक सुरेश राठौर, 6 घंटे से अधिक तक हुई पूछताछ

punjabkesari.in Saturday, Jan 10, 2026 - 10:56 AM (IST)

हरिद्वारः अंकिता भंडारी हत्याकांड के संबंध में सोशल मीडिया में जारी ऑडियो-वीडियो प्रकरण को लेकर अभिनेत्री उर्मिला सनावर के विशेष जांच दल (एसआईटी) के सामने पेश होने के एक दिन बाद शुक्रवार को पूर्व विधायक सुरेश राठौर भी इसके समक्ष पेश हुए। पुलिस ने यहां बताया कि एसआईटी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निष्कासित नेता राठौर से छह घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की ।

राठौर की पत्नी होने का दावा करने वाली सनावर ने सोशल मीडिया पर हाल में अपने वीडियो तथा राठौर के साथ अपनी कथित बातचीत के आडियो जारी कर दावा किया था कि अंकिता हत्याकांड में कथित रूप से शामिल 'वीआईपी' भाजपा का 'गटटू' नाम का नेता है। एक अन्य वीडियो में सनावर ने उस नेता की पहचान भी उजागर कर दी थी जिसके बाद प्रदेश में सियासी तूफान मच गया। इस मामले में राठौर और सनावर के खिलाफ देहरादून और हरिद्वार में कई प्राथमिकी दर्ज हैं । उच्च न्यायालय से गिरफ्तारी पर रोक लगने के बाद राठौर एसआईटी के सामने पेश हुए।

बाद में राठौर ने मीडिया को बताया कि उनके पास इस संबंध में जो भी तथ्य और मोबाइल फोन की रिकॉर्डिंग थी, उन्होंने वे सब पुलिस को सौंप दी हैं और वह आगे भी जांच में पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि एसआईटी ने उनसे इस मामले में सैकड़ों सवाल किए जिनके जवाब उन्होंने दे दिए। राठौर ने कहा कि उनकी छवि खराब करने के लिए उनके ऊपर तरह-तरह के आरोप लगाए जा रहे है जो सभी निराधार हैं ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News