देवप्रयाग में नाबालिग के गायब होने और धर्मांतरण को लेकर हिन्दू संगठन में आक्रोश, विशेष समुदाय की दुकानों में की तोड़फोड़

punjabkesari.in Wednesday, Oct 30, 2024 - 09:38 AM (IST)

देवप्रयागः उत्तराखंड में देवप्रयाग के कीर्तिनगर में एक हिंदू नाबालिग के धर्मांतरण को लेकर हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश है। इसके चलते आक्रोशित हिंदू संगठनों ने विशेष समुदाय की दुकानों में जमकर तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं बल्कि लोगों ने कीर्तिनगर कोतवाली में भी जमकर हंगामा किया। दरअसल, कुछ दिन पहले कीर्तिनगर क्षेत्र में एक नाबालिग युवती को विशेष समुदाय के युवक द्वारा धर्मांतरण और लव जिहाद के आरोप का मामला सामने आया था। इसके बाद से विशेष समुदाय का युवक फरार चल रहा था। लेकिन बीते सोमवार देर रात युवती भी घर से गायब हो गई। इसमें मामला और गरमा गया और लोगों ने कीर्तिनगर बाजार में विशेष समुदाय की दुकानों में तोड़फोड़ की।

प्राप्त सूचना के मुताबिक युवती ने सोशल मीडिया पर अपना नाम भी बदल लिया था। जिसके बाद परिजनों ने कोतवाली में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई। वहीं, इस मामले में एक विशेष समुदाय के युवक पर लव जिहाद और धर्मांतरण के आरोप लगाए गए हैं। इस घटना के बाद से विशेष समुदाय का युवक फरार है। इसी बीच बीते सोमवार की रात युवती के भी घर से गायब हो जाने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ गया और उन्होंने कीर्तिनगर बाजार में विशेष समुदाय की दुकानों में तोड़फोड़ की। इसमें स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पुलिस प्रशासन जल्द ही युवती को ढूंढकर परिजनों को नहीं सौंपता, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।
 
वहीं, इस मामले में एसपी टिहरी जे.आर.जोशी ने बताया कि बीते सोमवार रात को एक युवती के गायब होने की सूचना पुलिस को मिली है। जिसके बाद गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। इसके चलते संभावित क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं और पुलिस युवती की तलाश में जुटी हुई है। वहीं, पूरे मामले को धर्मांतरण की दृष्टि से देखते हुए उसमें भी मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। इसके अतिरिक्त पुलिस द्वारा पूरे प्रकरण में साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News