अल्मोड़ा विधायक ने जिले में पेयजल व हार्ट केयर सेंटर की स्वीकृति की रखी मांग, सरकार को दी ये चेतावनी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 24, 2024 - 04:07 PM (IST)

अल्मोड़ाः उत्तराखंड में अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी ने जिले में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रतिभाग किया। इस दौरान विधायक ने राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा विधायकों से मांगी गई विकास योजनाओं की स्वीकृति में देरी पर नाराजगी जाहिर की है। इसी के साथ ही विधायक तिवारी ने जिले में पेयजल व हार्ट केयर सेंटर की जल्द स्वीकृति की मांग की है।

विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के सभी 70 विधायकों से 10-10 विकास योजनाओं का प्रस्ताव मांगा था। हालांकि, ढाई साल बीत जाने के बाद भी अल्मोड़ा के लिए केवल तीन योजनाओं की ही स्वीकृति मिल पाई है। इसी के साथ ही विधायक तिवारी ने विशेष रूप से पेयजल और हार्ट केयर सेंटर जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं का उल्लेख करते हुए इनकी जल्द स्वीकृति और वित्तीय मंजूरी की मांग की है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही इन योजनाओं को मंजूरी नहीं दी गई तो वे आंदोलन और धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News