महिलाओं से छेड़छाड़ के बढ़ते मामलों को लेकर प्रशासन सख्त, ऑटो चालकों के सत्यापन की कार्रवाई शुरू

punjabkesari.in Wednesday, Oct 09, 2024 - 02:57 PM (IST)

हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी में महिलाओं से छेड़छाड़ के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन सख्ती दिखा रहा है। ऐसे में प्रशासन के द्वारा महिला सुरक्षा के मद्देनजर जिले में ऑटो चालकों का सत्यापन कार्य शुरू कर दिया गया है।

दरअसल,हल्द्वानी में पिछले दिनों ऑटो में महिलाओं के साथ हुई छेड़खानी और अन्य आपराधिक वारदातों के बाद लोगों के द्वारा लगातार ऑटो चालकों के सत्यापन की मांग उठाई जा रही थी। इसके चलते प्रशासन द्वारा ऑटो चालकों के सत्यापन की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसी के साथ ही ऑटो चालकों की वर्दी और उनके आई कार्ड की चेकिंग की जा रही है। इसी के साथ ही उनके ऑटो की फिटनेस सहित अन्य दस्तावेजों की जांच के बाद ऑटो चालकों को परमिशन दी जा रही है।

वहीं इस सत्यापन प्रक्रिया का निरीक्षण करने पहुंचे आरटीओ परिवहन और सिटी मजिस्ट्रेट ने इस प्रक्रिया को तेजी के साथ करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि वाहनों के ऊपर सत्यापन नंबर लगाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त सत्यापन नंबर के माध्यम से कोई भी व्यक्ति ऑटो चालक की लापरवाही पर शिकायत कर सकता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News