"आम आदमी पार्टी ने की केवल ढोंग और झूठ की राजनीति", सीएम धामी ने AAP पर बोला हमला

punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 09:36 AM (IST)

देहरादून/नई दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आम आदमी पार्टी (आप) पर ढोंग और झूठ की राजनीति करने का आरोप लगाया है और कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सभाओं और रोड शो में दिल्ली की जनता का उत्साह देख कर लगता है कि वह बदलाव चाहती है।

"दिल्ली की जनता अब बदलाव चाहती है"
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार पालम और दिल्ली कैंट से भाजपा प्रत्याशी कुलदीप सोलंकी और भुवन तंवर के पक्ष में रोड शो किया और लोगों से प्रचंड बहुमत से भाजपा विजय बनाने की अपील की। सीएम ने कहा कि रोड शो में जनता का भारी उत्साह और समर्थन देखकर यह स्पष्ट है कि दिल्ली की जनता अब बदलाव चाहती है। पिछले 10 वर्षों से आप ने केवल ढोंग और झूठ की राजनीति की है, जबकि भाजपा ने हमेशा विकास और जनता की भलाई के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि जनता-जनार्दन दिल्ली को सशक्त, समृद्ध तथा विकसित बनाने के लिए इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा को ही जिताएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने इन चुनाव में केजरीवाल सरकार को जड़ से उखाड़ने का पूरा मन बना लिया है।

"केजरीवाल सरकार ने पिछले 10 सालों में किए कई घोटाले" 
सीएम धामी ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने पिछले 10 सालों में कई घोटाले किए। कभी शराब घोटाला, तो कभी मोहल्ला क्लीनिक, कभी बस और दवा घोटाला, तो कभी शीश महल घोटाले के कारण दिल्ली सरकार हमेशा सुर्खियों में रही। घोटाले के नाम पर यहां पर मुख्यमंत्री से लेकर उपमुख्यमंत्री, मंत्री और विधायकों तक को जेल की हवा खानी पड़ी। धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में शुरू की गई आयुष्मान योजना का लाभ इसलिए दिल्ली की जनता को नहीं मिल पा रहा है, क्योंकि यहां पर नाकारी और भ्रष्ट सरकार है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता को झाड़ू वालों और कांग्रेसियों के झांसे में नहीं आना है। कांग्रेस ने जम्मू- कश्मीर में उन लोगों का समर्थन किया, जो फिर से अनुच्छेद 370 को लागू करना चाहते हैं और अलगाववाद, पत्थरबाजों, आतंकियों का समर्थन करते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News