हरिद्वार में सड़क पर आ धमका जंगली हाथी, मची अफरा तफरी; वीडियो हो रहा वायरल

punjabkesari.in Thursday, Nov 28, 2024 - 03:41 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड में हरिद्वार के रिहायशी इलाकों में जंगली हाथियों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी बीच बीते बुधवार की शाम के समय जिले के बहादराबाद में जंगली हाथी के अचानक सड़क पर आने से अफरा तफरी मच गई। इस दौरान हाथी की वीडियो बनाने के चक्कर में जान जोखिम में डालकर कई लोग गजराज के पीछे भागते भी दिखाई दिए। वहीं, जंगली हाथी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।  

मिली जानकारी के अनुसार बीते बुधवार की शाम हरिद्वार के बहादराबाद बाजार में जंगली हाथी पहुंच गया। इसके चलते लोगों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। इस दौरान जंगली हाथी के सड़क पर चल रहे ट्रक और स्कूल वैन के सामने अचानक आने पर छोटे बच्चों में दहशत फैल गई। इस दौरान जहां कई लोग जंगली हाथी से बचाव के लिए सुरक्षित स्थान ढूंढ रहे थे। वहीं, कुछ लोग वीडियो बनाने के लिए गजराज के पीछे-पीछे भागते नजर आए। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। गनीमत रही की हाथी ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा।

बता दें कि हरिद्वार में आबादी वाले क्षेत्रों में जंगली जानवरों का आना लगातार बना हुआ है। ऐसे में स्थानीय निवासियो में भय का माहौल बना रहता है। वहीं, हाथियों को रिहायशी इलाके में आने से रोक पाने पर वन विभाग नाकाम साबित हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News