आपदाग्रस्त इलाके में गर्भवती महिला की अचानक बिगड़ी तबीयत... हेलीकॉप्टर से भेजा अस्पताल, हेली सेवा बनी जीवनदायिनी

punjabkesari.in Saturday, Aug 16, 2025 - 08:08 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित धराली सहित सीमांत क्षेत्र के अन्य गांवों के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित हेली सेवाएं अत्यंत लाभदायक और जीवनदायिनी सिद्ध हो रही हैं।

शुक्रवार को आपदा प्रभावित क्षेत्र से गंभीर रूप से बीमार दो मरीजों एवं एक गर्भवती महिला को हेलीकॉप्टर के माध्यम से जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी भेजा गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जसपुर गांव की 75 वर्षीय प्रतिमा देवी लंबे समय से सांस की बीमारी से पीड़ति हैं। वहीं, 61 वर्षीय बुज़ुर्ग महिला चंद्रबाला पेट संबंधी गंभीर समस्या से जूझ रही हैं।

दोनों की तबीयत अचानक बिगड़ने पर प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें हर्षिल हेलीपैड तक लाकर हवाई सेवा से जिला चिकित्सालय, उत्तरकाशी भेजा गया। इसके अलावा, जसपुर गांव की तीन माह की गर्भवती महिला निर्मला देवी को अचानक पेट में तेज़ दर्द की शिकायत हुई। हर्षिल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें भी हेलीकॉप्टर के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News