Rishikesh News: स्नान करने के दौरान गंगा नदी में बहा ब्रिटेन से ऋषिकेश घूमने आया व्यक्ति, तलाश जारी
punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2024 - 12:45 PM (IST)

देहरादून: ब्रिटेन से घूमने के लिए ऋषिकेश आया एक व्यक्ति सोमवार को स्वामी नारायण घाट पर गंगा नदी में नहाने के दौरान बह गया।
पुलिस ने बताया कि हादसे के समय लंदन निवासी 59 वर्षीय प्रगनेश ओंधिया नदी में नहा रहे था और इसी दौरान अचानक पैर फिसलने के कारण वह अनियंत्रित होकर पानी के तेज बहाव में बह गए। सूचना मिलने पर राज्य आपदा प्रतिवादन बल की टीम मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया।
पुलिस ने बताया कि तलाश जारी है और अभी तक लापता व्यक्ति का पता नहीं चला है। जानकारी के अनुसार, ओंधिया अपने परिवार के साथ ऋषिकेश घूमने आए थे।