नैनीताल रोड पर सड़क पार कर रहे मजदूर के साथ दर्दनाक हादसा, रोजगार की तलाश में आया था रुद्रपुर
punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 11:12 AM (IST)

रुद्रपुरः जनपद उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में सोमवार को एक मजदूर सड़क हादसे का शिकार हुआ है। यहां नैनीताल रोड पर भीषण हादसा हुआ। दरअसल, सड़क पार कर रहे मजदूर को एक पिकअप वाहन ने जोरदार टक्कर मारी है। हादसे में मजदूर खून से लथपथ हो गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। बताया गया कि मजदूर बिहार से यहां रोजगार की तलाश में आया था।
मिली जानकारी के अनुसार यह भीषण हादसा नैनीताल रोड पर रोडवेज बस अड्डे के पास हुआ है। यहां सड़क पार रहे एक मजदूर को तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसे में मजदूर डिवाइडर से टकराकर लहूलुहान हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि लोगों ने पिकअप चालक को घेर लिया। आक्रोशित लोगों ने चालक की पिटाई भी की।
इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने संबंधित मामले की जानकारी जुटाई। साथ ही पिकअप वाहन सहित चालक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। पुलिस के मुताबिक घायल युवक की पहचान कैलाश निवासी मुजफ्फरपुर बिहार के रूप में हुई है। कहा कि वह सोमवार को ही रोजगार की तलाश में रुद्रपुर पहुंचा था और हादसे का शिकार हो गया।