चमोली में भयानक हादसा ! सेना के कैंप में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी; आग बुझाने में जुटी टीमें
punjabkesari.in Friday, Jan 02, 2026 - 03:34 PM (IST)
चमोलीः उत्तराखंड के सीमांत चमोली जिले के जोशीमठ में शुक्रवार को सेना के एक टिन शेड भवन में अचानक भीषण आग लग गई। इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह हादसा दोपहर के समय सेना की इंजीनियरिंग कोर के परिसर में हुआ।
आग लगने की सूचना मिलते ही जोशीमठ फायर सर्विस और सेना के दमकल विभाग की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के सटीक कारणों का पता नहीं चल पाया है और मामले की जांच की जा रही है। जोशीमठ के उप जिला अधिकारी (एसडीएम) चन्द्र शेखर वशिष्ठ ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि स्थानीय प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। आग के कारण किसी की जनहानि या घायल होने की जानकारी नहीं है। आग से भवन के भीतर रखे सामान को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
