रुद्रप्रयाग के कांडा गांव के जंगल में 71 वर्षीय व्यक्ति पर खूंखार भालू ने किया जानलेवा हमला
punjabkesari.in Friday, Aug 09, 2024 - 11:14 AM (IST)
रुद्रप्रयागः उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग जिले के कांडा गांव के जंगल में गाय के साथ गए एक व्यक्ति पर खूंखार भालू ने जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पीड़ित को जिला चिकित्सालय में लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, कांडा गांव निवासी 71 वर्षीय गुमान सिंह बीते गुरुवार को अपनी गाय के साथ जंगल में गया था। इसी दौरान गांव के करीब आधा किमी. दूर जंगल में अचानक एक भालू ने उस पर हमला कर दिया। करीब 10 मिनट तक गुमान सिंह का भालू से बचाव के लिए संघर्ष चलता रहा। इस घटना में किसी तरह जान बचाते हुए वे सड़क तक पहुंचे। इस बीच चिल्लाते हुए जंगल में अन्य लोगों को घटना की खबर लगी। बताया जा रहा है कि घटनास्थल से 500 मीटर नीचे एक स्कूल था, जहां के शिक्षक भी मदद को पहुंचे।
वहीं व्यक्ति की गंभीर हालत को देखते हुए स्थानीय ग्रामीणों द्वारा उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, जिसके बाद उन्हें हायर सेंटर रैफर किया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, घायल व्यक्ति के सिर पर गहरी चोटें हैं जबकि आंख, नाक, चेहरे को भी बुरी तरह क्षति पहुंचाई गई है। इधर, ग्रामीणों ने वन विभाग से शीघ्र वन कर्मियों की गश्त लगाने एवं सुरक्षा की मांग की है। इसके अतिरिक्त गंभीर घायल व्यक्ति को उचित मुआवजा देने की भी मांग की गई है।