स्पा सेंटर की आड़ में गंदा धंधा ! पुलिस ने मारा छापा, मौके पर आपत्तिजनक सामग्री समेत 3 युवतियां मिली

punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 03:11 PM (IST)

उधम सिंह नगरः जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, यहां स्थित एक स्पा सेंटर में टीम ने छापेमारी की है। मौके पर आपत्तिजनक सामग्री समेत 3 युवतियां मिली है। जबकि सेंटर का संचालक हत्थे नहीं चढ़ा।

दरअसल, जिला एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग को सूचना मिल रही थी कि क्षेत्र में स्थित प्रिया मॉल में बने कैफे व स्पा सेंटरों में अनैतिक कार्य चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्पा सेंटरों में छापा मारा। इस दौरान कूल नाम के स्पा सेंटर में कई अनियमितताएं पाई गई। वहीं, आपत्तिजनक सामग्री समेत 3 युवतियां भी मिली है। तीनों युवतियां बाहरी राज्य की बताई गई है। पुलिस ने उनके दस्तावेजों से पहचान की पुष्टि है।

इसके बाद एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम, एसएसआई अनिल जोशी व पुलिस फोर्स ने कार्रवाई की है। तीनों युवतियों को आपत्तिजनक सामग्री समेत हिरासत में लिया है। इसी के साथ ही स्पा सेंटर को सील कर दिया है। वहीं, संचालक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News