उत्तराखंड में 51 शिक्षकों पर गिरेगी गाज ! शिक्षा विभाग ने नोटिस भेजा, जानिए क्या है पूरा मामला

punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 04:47 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में 51 शिक्षकों पर गाज गिरने की सूचना है। इन सभी शिक्षकों पर फर्जी प्रमाणपत्र से नौकरी प्राप्त करने का आरोप लगा है। शिक्षा विभाग ने इन 51 शिक्षकों को नोटिस जारी किया है।

मिली जानकारी के अनुसार यह मामला 2022 में से सामने आया था। जिसमें दिव्यांगता कोटे से फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर शिक्षा पद पर नौकरी ली गई। मामले के प्रकाश में आने के बाद भी इन शिक्षकों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। लेकिन अब न्यायालय आयुक्त दिव्यांगजन ने जनहित याचिका के आधार पर इन शिक्षकों की सूची मांगी। जो पूर्व में फर्जी पाए गए थे। वहीं, अब शिक्षा विभाग ने भी उन्हें नोटिस जारी कर दिया। जबकि इससे पहले शिक्षा विभाग ने मामले की जानकारी पर भी कोई एक्शन नहीं लिया।

वहीं, शासन ने मामले की गंभीरता से जांच के लिए एक कमेटी गठित की है। जो कि प्रमाण पत्रों के फर्जी रूप से तैयार होने और अपात्र लोगों को नौकरी दिए जाने का पूरा लेखा-जोखा तैयार करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News