38th National Games: खिलाड़ियों के चयन की प्रक्रिया 26 अक्टूबर से होगी शुरू, पदक विजेता को मिलेगी दोगुना नकद राशि

punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2024 - 12:06 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में खेल मंत्री रेखा आर्या ने 38 वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन और विभिन्न खेल एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। रेखा आर्या ने बताया राष्ट्रीय खेलों के लिए खिलाड़ियों के चयन की प्रक्रिया आगामी 26 अक्टूबर से शुरू होगी।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने जानकारी दी है कि उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों में राज्य स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा। इसके अलावा राज्य के पदक विजेता खिलाड़ियों को दोगुना नगद इनाम राशि दी जाएगी। खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि इस संदर्भ में विभाग की ओर से प्रस्ताव तैयार किया गया है। अब अंतिम निर्णय वित्त विभाग की ओर से लिया जाएगा।

बता दें कि इस अवसर पर अध्यक्ष, उत्तराखंड ओलम्पिक एसोसिएशन, महेश नेगी, विशेष प्रमुख सचिव, खेल, अमित सिन्हा, अपर सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास प्रशान्त आर्य तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News