38th National Games: हल्द्वानी में तैराकी प्रतियोगिता में लड़कियों ने मारी बाजी, जीते 15 स्वर्ण पदक
punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 04:00 PM (IST)
हल्द्वानीः उत्तराखंड में हल्द्वानी के गौलापार स्टेडियम में राष्ट्रीय खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई है। इन खेलों में लड़कियां शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। वहीं, तैराकी प्रतियोगिता में पिछले तीन दिनों में लड़कियों ने अपना दबदबा कायम किया हुआ है। इस दौरान लड़कियां 15 स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं।
38वें राष्ट्रीय खेलों में अभी तक दिल्ली की भव्या सचदेवा ने एक स्वर्ण पदक समेत तीन पदक जीत चुकी हैं। 19 साल की भव्या ने बताया कि उन्होंने बास्केटबाल और टेनिस भी खेला था। लेकिन पिता के सही गाइडेंस से तैराकी में आगे बढ़ी। आठ साल की उम्र से भव्या से प्रतियोगिताओं में भाग लेना शुरू कर दिया था। पिछले छह माह से भव्या बैंकाक में प्रशिक्षण ले रही हैं। अब वह एशियन गेम्स और ओलंपिक खेलों की तैयारी कर रही हैं। महाराष्ट्र के सोलापुर निवासी ईशा ने डाइविंग में रजत पदक जीता है। बताया कि नौ साल से डाइविंग खेल रही हैं।
बता दें कि राष्ट्रीय खेलों के चलते तैराकी में लड़कियों के पदकों की संख्या 45 पहुंच गई है। तैराकी में तीन दिनों में अलग-अलग वर्ग में लड़कियां 15 स्वर्ण, 15 रजत और 15 कांस्य पदक जीत चुकी हैं।